नई दिल्ली – IRCTC घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी को सुनवाई करते हुए जमानत दे दी है । इस फैसले के बाद से तेजस्वी यादव की पार्टी ने न्यायपालिका का आभार जताया है । आपको बता दें कि इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सभी आरोपियों को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है । इस मामले में 16 अप्रैल को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और इससे जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी ।
आपको बता दें कि यह मामला भारतीय रेलवे में कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन द्वारा रांची और पुरी में चलाए जाने वाले दो होटलों की देखरेख का काम सुजाता होटल्स नाम की कंपनी को देने से जुड़ा है ।
जमानत मिलने से RJD समर्थकों में खुशी की लहर

IRCTC घोटाला मामले में सीबीआई कोर्ट ने तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है । कोर्ट की इस सुनवाई को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की नजरे कोर्ट पर टिकी हुई थी । इस मामले में सुनवाई से पूर्व आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि न्यापालिका पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा था कि सत्ता पक्ष को बोलने का कोई हक नहीं है, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के राज में कई घोटाले हुए हैं । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इन घोटालों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी हमारे नेता को फंसा रही है ।
न्यायपालिका कर रही अपना काम – BJP
इस मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को जमानत मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के पेशी को लेकर कानून अपना काम कर रहा है । इस मामले पर मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि केस और कैंसर के बारे में कुछ भी सटीक नहीं कहा जा सकता है । जो जैसा करेगा वैसा भरेगा ।