वाराणसी – देश में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया था । इस दौरान पीएम सहित पूरा कैबिनेट और बीजेपी कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान में जुटे हुए थे । लेकिन पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ही स्वच्छता पखवाड़े के बाद प्रशासनिक की अनदेखी के वजह से पीएम का सपना टूट रहा है । दरअसल इन दिनों धर्म की नगरी काशी में दशहरा को लेकर रामलीला का आयोजन करवाया जा रहा है । ऐसे में गन्दगी का आलम यह है कि रामलीला के मुख्य किरदार ही गंदगी से परेशान होकर धरने पर बैठ गए ।
गंदगी से नाराज हुए रामलीला के किरदार
धर्म की नगरी वाराणसी में गंदगी के वजह से रामनगर में होने वाले विश्व प्रसिध्द राम लीला के मुख्य पात्रों के बीमार होने के बावजूद प्रशासिनक अनदेखी के कारण जैतपुरा थाना क्षेत्र में होने वाले रामलीला के मुख्य पात्रों को गन्दगी से होकर गुजरना पड़ा । रामलीला के मंचन के दौरान भगवान राम – लक्ष्मण और माता सीता को गन्दी नाली से पटे तालाब से होकर गुजरना पड़ रहा है । गन्दगी के इस अंबार को देख रामलीला के पात्र निभाने वालो के साथ आयोजक भड़क गए । जैसे-तैसे मंचन तो किया गया लेकिन मंचन के बाद भगवान राम – लक्ष्मण और माता सीता का किरदार निभाने वालो के साथ आयोजक शासन – प्रशासन के ख़िलाफ़ धरने पर बैठ गए । इस दौरान भगवान् राम का किरदार निभाने वाले कलाकार का कहना था कि गंदगी के वजह से हम सभी धरना देने के लिए मजबूर हो गए है ।
आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
बता दें कि जैतपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले गोलगड्डा इलाके में स्थित सज्जाद पटिया वाले के दुकान के पीछे एक बड़ा मैदान है । जिसमे विगत कई वर्षों से प्रसिद्ध रामलीला का आयोजन श्री आदि रामलीला लाट भैरव कमेटी के द्वारा कराया जाता है । रामलीला के सभी पात्रों के साथ उक्त कमेटी के लोग धरने पर बैठ गये । जिसकी सूचना अधिकारियों को मिलने के बाद मौके पर एडीएम सिटी, नगर मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, सहित के थानों के सीओ व थाना प्रभारी मयफोर्स के साथ ही पीएसी के जवान पहुंच गए । आयोजकों की माने तो उक्त रामलीला कमेटी के पात्र व कमेटी के लोग रामलीला स्थल पर फैली गंदगी और रामलीला स्थल पर मौजूद पोखरे को पाटे जाने व उसमे मौजूद गंदे पानी व गन्दगी से खिन्न होकर धरने पर बैठ गये । वहीं मौजूद अधिकारियों को अपनी बात बताते हुये अपने गुस्से को जाहिर किया ।
रिपोर्ट – नीरज जायसवाल