औरैया – दिल्ली NCR इन दिनों OLA ओर ऊबर कैब सर्विस का संचालन काफ़ी बढ़ गया है । ऐसे में कुछ अपराधी किस्म के लोगों ने लूट-पाट का नया तरीका तलाश कर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया है । ऐसे ही एक गेैंग का ख़ुलासा SP औरैया डॉ. त्रिवेणी सिंह ने करते हुए गैंग के 5 अपराधियों को गिरफ़्तार करीब दर्जन भर वारदातों का खुलासा किया है ।
बल्लभगढ़ से आगरा के लिए बुक कराई कैब
दैनिक ख़बर को जानकारी देते हुए एसपी औरैया डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को हरियाणा में बल्लभगढ़ से OLA कैब सर्विस से एक वेगनआर कार को 2300 रुपये किराए पर औरैया जाने के लिए बुक किया था । उसके बाद औरैया जिले में पहुंच कर कार सवार लोगों ने कार चालक की गमछे से गला दबा कर हत्या कर दी थी । और कार लूट कर फरार हो गए । कार चालक की हत्या के बाद औरैया पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इस तरह से कार बुक करने वाला गैंग सक्रीय है ।
गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार
इसके बाद बीती रात चेकिंग के दौरान बिना नम्बर की कार में सवार संदिग्ध लोगों से पुलिस की मुठभेड़ हुई और मुठभेड़ के बाद पकड़े गए । बदमाशों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने कार लूट की घटना और चालक की हत्या के जुर्म को कुबुल किया साथ ही ये जानकारी भी पुलिस को पूछताछ में लगी है कि उक्त बदमाश दिल्ली एनसीआर से कार बुकिंग पर लेकर उसके बाद कार चालकों की हत्या कर कार लूट की दर्जन भर वारदातों को अंजाम दे चुके है । पकड़े गए बदमाशों के नाम अनिल नागर , हिमांषु , राहुल , प्रवीण , और नितिन है ।
पुलिस की कैब चालकों से अपील
इस घटना के खुलासे के बाद एसपी डॉ. त्रिवेणी सिंह ने लोगों से और कैब चालकों से अपील की है कि वो जब भी कैब में सवारी करे तो गाड़ी में मौजूद लोगों की फ़ोटो लेकर आपने क़रीबियों तक भेज दे ताकि इस तरह के अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके ।